Don't Waste Time
समय बहुत कीमती है क्योंकि यह बीतने के बाद किसी भी तरह वापस नहीं लाया जा सकता
हम मनुष्य ही सबसे अधिक समय को बर्बाद करते हैं जो समय की कद्र करते हैं उन्हें ही जीवन में कुछ प्राप्त होता है
जो लोग सोशल मीडिया पर दिन भर के 20 मिनट से ज्यादा का समय बिताते हैं वे जीवन में समय का सदुपयोग नहीं कर पाते
आप समय पर ध्यान ना भी दो तब भी समय आपको देखता रहता है
किसी की चुनौती के समय उसको समय देना भी अमूल्य है
अपने समय की कद्र हमें स्वयं करनी पड़ती है क्यूँकि समय कभी रुकता नहीं
समय हमें मुफ्त मिला है किंतु यह अमूल्य है इसकी कद्र करें,समय को धन की तरह कीमती मानकर खर्च करें
आने वाले समय की पूर्व योजना बनाकर हम समय की कद्र और उपयोग कर सकते हैं
समय ईश्वर है,इसको मान दें तो यह हमें सफलता समृद्धि यश मान सम्मान श्री विजय और हंसी खुशी सब कुछ दे सकता है
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more