धन की शक्ति

धन एक उर्जा है जो हमारे जीवन यापन में सरलता लाती है 

धन अगर धर्म के साथ नही रहेगा तो अनर्थ कर देगा। 

धन की तीन गति दान, भोग और नाश 

धन अगर पहली और दूसरी गति में न लगे तो तीसरी में अपने आप लग जाता है 

दुआओं के साथ कमाया हुआ धन हमारे जीवन में आता है तभी वह हमें खुशियां देता है 

दुआओं के साथ कमाया हुआ धन हमारे जीवन में आता है तभी वह हमें खुशियां देता है 

धन के सदुपयोग से ही धन का योग होता है यानी और बढ़ता है 

अपनी दुआओं की कमाई से दशांश दान देना हमारे जीवन में धन की गति को बनाए रखता है 

धन रूपी यह शक्ति जन्म से लेकर पूरी जीवन यात्रा में कदम कदम पर हमारा साथ देती है हमारी जरूरतों को पूरा करती है

हम सब इस धन का सम्मान करें इसे माता स्वरूप बहन बेटी स्वरूप मानकर इसका सदुपयोग करें ताकि हमारे जीवन में सदैव खुशियां बनी रहे

Click here