Benefits of Satsang are immediate
वास्तव में बुराई छोड़ने से ही हम सत्संग करते है जानी बुराई को त्यागना ही वास्तव में सत्संग है
शांति और प्यार की शक्ति को महत्व देना हम भक्त बन जाएँ,जानी बुराई छोड़ दें
सबके प्रति सद्वाव, और यथा शक्ति क्रीयात्मक सहयोग की भावना रखो
सहयोग और सद्भाव के बदले में कुछ न चाहने से विशेष लाभ
मन मन में किसी को बुरा न माने, मन , वाणी कर्म से किसी का बुरा न सोचें, न करें
सत्संग का अर्थ अपने अधिकार का त्याग, और दूसरे के अधिकार की रक्षा करना
जानी बुराई का मतलब जिसको हम जानते है,मानते हैं, और करेंगे नही ऐसा सोचते हैं,
जो हो गया ,उसके लिए छमा मांग लेना, और फिर न दोहराने का संकल्प करना
किसी का बुरा नही करेंगे, न ही समझेंगे, ऐसा निर्णय लेना
कामना छोड़ , ममता छोड़, धर्म और शास्त्र पर अपने निर्णय लेना
जो व्यवहार स्वयं के लिए पसंद नही वो हम दूसरे के साथ न करें
हम दूसरे के साथ वो काम नही करें,इसक लिए हम स्वतंत्र हैं, दूसरा करेगा इसके लिए हम स्वतंत्र नहीं
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more