10 Rules for Law of Attraction
हम अपने विचारों और सपनों को धन की तरह लिखना शुरू करें, संग्रह करें
अपनी आदतें ,उन्हीं विचारों के अनुकूल बनायें क्यूँकि, हमारी आदतें ही हमारा भविष्य बनाती है
जिस काम को करने से हमें डर लगे, अगर वही काम हम करना शुरू करें तो हम डर को हरा कर आसानी से अपने सपनों को सच कर सकते हैं
आपका विचार एक रहस्यमय शक्ति है और यह रहस्य ही आकर्षण का नियम है,की हम जो सोचते हैं,उसे ही हम अपनी और आकर्षित करते हैं
जितनी हमारे पास अपने सपने की लिस्ट या तस्वीर होगी हम उसके बारे में उतने ही अधिक उत्साहित होंगे क्योंकि हमारा दिमाग हमारे सपने की फोटो कॉपी करता है
हमारे विचार ही हमारे सोच को रियल्टी में बदलते हैं
अपने किसी लक्ष्य को हकीकत में परिवर्तित करने का तरीका हमारे मस्तिष्क में ही छुपा है लेकिन इसे सीखना पड़ता है
यह हकीकत है दुनिया के 1% लोग ही लगभग 96% धन कमाते हैं क्योंकि उन्हें आकर्षण का नियम पता है किस तरह धन कमाया जाता है उसे आकर्षित किया जाता है वे जानते हैं
हर समय हंसते मुस्कुराते रहना धनी बनने के लिए टॉनिक है क्योंकि हंसने मुस्कुराने वाले लोग ही अपने लक्ष्य को हासिल कर पाते हैं,
सिर्फ 1% लोग ही धन समृद्धि को प्राप्त कर लंबी उम्र स्वस्थ और हँसी खुशी से जिंदा रह पाते हैं
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more