21 जून को हमारे प्रधानमंत्री द्वारा संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर इस दिन को विश्व योग दिवस के रूप में मनाना निश्चित हुआ
इस दिन भारत वर्ष सारे विश्व को स्वस्थ और निरोग रहने के लिए योग करने की प्रेरणा देता है |
भारत इस योग के माध्यम से समस्त विश्व को यह संदेश देता है कि पहला सुख निरोगी काया है,और स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए,स्वस्थ रहने के लिए योग करना हर मानव की प्राथमिकता होनी चाहिए
योग सिर्फ आसन करना नहीं बल्कि मन और मस्तिस्क को स्वस्थ कर शरीर को स्वस्थ करना,अपने शरीर में ऊर्जा को भरना भी है।
योग नहीं तो भोग नहीं यह नारा भी भारत ने सारे विश्व को दिया। स्वस्थ शरीर से ही अन्य आनंद लिए जा सकते हैं |
सारी पृथ्वी पर योग गुरु बाबा रामदेव ने योग के द्वारा क्रांतिकारी परिवर्तन कर हमारे ऋषि मुनियों की पुरानी योग पद्धति को शुरू करवाया, और इसमें सारा विश्व भारत के साथ आया।
विद्यार्थियों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए जागरूकता बड़े इसके लिए इस दिन सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को योग कराकर,इसे सभी स्कूल कॉलेज में मनाना जरूरीहै।
वर्तमान समय में मानसिक कार्य और दबाव का इतना अधिक बढ़ना,हर मानव का दिन भर मोबाइल,और इंटरनेट पर लगे रहकर काम करने के इस माहौल में सिर्फ और सिर्फ योग ही मानव को स्वस्थ रख सकता है।
खुश रहने के अन्य विभिन्न 100 से भी अधिक तरीकों को जानने के लिए हमारे वेबसाइट खुशियां ही खुशियां को सब्सक्राइब करें और इस योग दिवस पर योग के साथ-साथ खुश रहने की नई-नई कलाओं को भी सीखें |
योग के फायदों को शब्दों में बयां करना नामुमकिन किंतु इस बात को रखे बिना दिल नहीं मानता की स्कूलों में इसे शिक्षा के माध्यम से पढ़ाया जाना,इसके बारे में बताया जाना,आने वाली पीढ़ी के कल्याण के लिए बहुत जरूरी, बहुत जरूरी ,बहुत जरूरी
आत्मनिर्भर, स्वस्थ भारत, स्वछ भारत , विश्व गुरु भारत,के लिए योग
आजादी के ७५ वें साल, अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर माँ भारती के चरणों में समर्पित
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।