आपके पास धन सिर्फ आपकी फिलॉसफी पर निर्भर कर रहता है। आप धन के बारे में क्या सोचते हैं। आपके जीवन में पैसा उसी तरह साथ रहता है।
उसी केरियर का चयन करें, जिसको करने में उनको मजा आता हो, कितना भी समय आप उसमें बिता सकें।
पैसों के कुशल प्रबंधन को सीखने से हमारे जीवन में पैसा स्थाई रहता है। कमाने के साथ इसका प्रबंधन सीखना जरूरी
पैसों को प्यार करें, पैसों को सम्मान दें। जिसको सम्मान देंगे वही साथ रहेगा।
पैसा जरूरतमंद को देते रहें। जो चीज हम देते हैं वही लौटकर हमें मिलती है।
पैसों को प्राप्त करने के लिए, हंसते गाते रहना बहुत जरूरी। खुद की पर्सनैलिटी पर भी काम करें।
पैसों की जिम्मेदारी स्वयं लेने की है।
अपने पैसों को बार-बार मांगने की आदत रखें।
पैसों के सभी निर्णय,दूसरों की सोच के आधार पर ने लेकर,अपने विवेक से लेना, सदैव पैसों की व्यवस्था बनाए रखता है।
पैसों के लगातार प्रवाह के लिए निवेश करते रहने का रहस्य भी जाने।
अपनी कमाई का दसवां हिस्सा दान जरूर करें।
जितना पैसा ब्रह्मांड ने हमको दिया है हम सिर्फ उनके लिए ही उसका भरपूर आभार प्रकट करें।
पैसों से मिलती है समृद्धि सफलता खुशियां और खुशियां ही खुशियां।