Why is there sadness in the mind?
हमारे मन में कामना रानी बैठी होती है इस वजह से हम दुखी होते हैं
सद्भावना सामने वाले व्यक्ति के प्रति रखें ध्यान रखें और यह भी विशेष ध्यान रखे की कोई हमारी कामना न हो
कामना हमारे मन में सद्भावना के रूप में बैठी हो तो हमारे मन में शांति आती है
सद्भावना पूरी न हो तो हमारे अंदर करुणा आये,कामना पूरी न हो तो क्रोध न करें, ईश्वर से प्रार्थना करें
अपने मन की पूरी न होने से हमें दुगनी खुशी महसूस करनी चाहिए की परमपिता परमात्मा के मन की हो गई
हम परमात्मा के हर बंदे को उस परम सता का अंश और मेहमान माने और उसके द्वारा की गई किसी भी क्रिया को भगवान की लीला माने, तभी हम खुश रह सकते हैं
परिवार या वे सदस्य जो हमें दुख देते दिखाई दे रहे हो उनके प्रति मन मन मे बुरा न सोचें
इस जीवन में जो भी होता है हमारे परम कल्याण के लिए ही घटित होता है मन की चिंता और खिन्नता से बचने के लिए इस बात को हमेशा अपने ज्ञान में धारण रखें
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more