रक्षाबंधन का शाब्दिक अर्थ रक्षा करने वाला बंधन मतलब धागा है।

जिसमे  'र'  का मतलब रक्षा करना बहन की

'क्ष '  का मतलब क्षमा करना बहन को

'ब' का मतलब बंधन से मुक्त करना बहन को

 'ध' का मतलब ध्यान रखना बहन का,नहीं भूलना बहन को 

जीवन के बगीचे में फूल के समान होती है प्यारी बहन हमारी। 

यह त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है रक्षाबंधन का यह त्यौहार हिंदुओं का एक पवित्र और प्रमुख त्योहार है।

भाई-बहन के बीच प्यार और रिश्ते का अटूट बंधन है,  राखी का यह त्यौहार जो बहन-भाई के बीच के सारे गिले-शिकवे दूर कर देता है। 

लड़ना झगड़ना मना लेना, यही भाई- बहन का प्यार जीवन में खुशियों के नए-नए रंग भरता है। 

राखी के धागों से जुड़ी है भाई -बहनों  की भावनाएं संवेदनाएं और बहन भाई का प्यार । 

इस दिन बहनें राखी रूपी धागा बांधकर अपने भाई से अपनी रक्षा का वचन लेती है। 

रक्षा बंधन भाई बहन का प्यार और हिंदू संस्कृति की पहचान है। 

रक्षाबंधन का यह पावन त्यौहार प्रथम बार भगवान श्री कृष्ण ने शुरू किया । 

बहन भाई का यह रक्षाबंधन त्यौहार हम हमारी भारतीय संस्कृति का गौरव है। 

बहन भाई का रक्षाबंधन का त्यौहार रिश्तों में मिठास भरने का काम करता है। 

हमारे त्योहारों का मुख्य उद्देश्य खुशियां बांटना खुश होना ही है, इसलिए खुश होने के लिए नए-नए तरीकों को हमारी वेबसाइट पर सर्च करें और जीवन में अपनाकर खुश रहे। 

Thank you for Watching

और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।