Holi पर क्या क्या करें

खुशियाँ बाँटें कुछ इस तरह 

होली शब्द सुनते हैं मन में गुदगुदी होने लगती है 

नए-नए खुशियों के तरीके जान कर कुछ खास करने को मन करने लगता है 

होली का मतलब हो-ली कोई बात यदि कोई बात हो गई तो  भी अपने रिश्तो में उन बातों को भूलाकर फिर से नई शुरुआत करें 

परिवार के बुजुर्ग को गुलाल का तिलक करके इस त्यौहार की शुरुआत करें 

सब एकत्रित होकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाएं 

त्योहार मनाना मतलब अपनों को जगाने का अपनेपन का एहसास कराने का उत्सव है 

इसे जरूर मनाएं बच्चों को भी इसके लिए जागरूक करें 

भोजन और ठंडाई का प्रबंध करें सब मिलकर एक साथ इस अवसर पर खाना-पीना करें 

संगीत के बिना कोई भी उत्साह अधूरा रहता है इस माहौल को सजाने के लिए अपने पसंद का संगीत साथ में रखें 

होली पर अपने फोन पर status लगाएं 

होली पर अपने परिवार और मित्रों को कुछ संदेश जरूर भेजें 

हमारी website जो खुशी बांटती है अपने मेसेज के साथ गिफ्ट स्वरूप share करें 

होली संदेश में अपने प्यार को जताएं अपने मैसेज में होली चित्र भी भेजें 

Thank you for Watching

और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।

Learn more