कुछ मिनट के लिए चुप होकर गहराई से सोचें तुरंत जवाब देने की कोशिश ना करें।
मुस्कुराकर उस समय को निकालने की कोशिश करें।
अगर फोन पर बात हो रही है तो उन्हें थैंक यू सो मच कहकर समय को निकालें।
उस समय धैर्य और अपनी सहनशीलता का परिचय दें |
अपनी भावनाओं को संभालने के लिए एक गिलास जल पीयें।लोगों का यह मानना है कि कई बार इस तरह के उट- पटांग बातें करने वाले लोग उटपटांग बातें करके अपना खुद का ही परिचय देते हैं,इसलिए उनकी बातों को भूलना अच्छा है।
एक कूड़े की गाड़ी से भी इसे समझा जा सकता है,जिस तरह कुडे की गाड़ी कई जगह से कचरा उठाकर एक पॉइंट पर फेक देती है,उसी तरह वह इंसान कई जगह से इरिटेट होकर,अपने विचारों को आपके सम्मुख बोल देता है, इसलिए वह अपना ही काम करता है उसे भूल जाना ही उचित है |
हमेशा याद रखें यह किसी विशेष परिस्थिति, या व्यवहार के लिए है, ना कि सारे जीवन के लिए, इसलिए इसको अपने ऊपर ना लें।
अपनी कोई वास्तविक गलती नजर आए तो उसमें सुधार करें नहीं तो उसे भूलने का प्रयास करें और भूल जाएं।
इस परिस्थिति को एक शिक्षाप्रद पाठ की तरह ले सकते हैं,उससे सीख सकते हैं अपने आप में सुधार भी ला सकते हैं।
कुछ नया करने और सीखने और प्रयत्न करने वाले से गलतियां तो होती है, लक्ष्य पर काम करते समय हमारी निंदा भी होगी, इसके लिए तैयार रहें, जो घोड़े पर चढ़ता है, वही गिरता है |
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।