यह बात निश्चित रूप से जान ले कि कुछ भी इस संसार में हमेशा के लिए नहीं होता ।
परिवर्तन संसार का नियम है, और यह नियम हर प्राणी को स्वीकार करना पड़ता है, इसलिए जो भी परिस्थिति आये, उसे स्वीकार करें।
इस बात को याद रखें कि अगर वह दिन नहीं रहे, तो ये भी नहीं रहेंगे,ये भी निकल ही जाएंगे ,कुछ रहने वाला नहीं ।
इन हालातों में अच्छी बात सोचें, और अपनी सोच और मस्तिष्क में उसकी वीडियो मूवी बनाएं,जो हकीकत हम चाहते हैं,उन बातों को ना सोचे जो हुई नहीं,और जो हम चाहते नहीं।
इन हालातों में यह भी सोचे और देखें कि इससे बुरा और क्या हो सकता है,और उस पर क्या समाधान किया जा सकता है।
अपने इन हालातों से हम क्या सीख सकते हैं, उनमें क्या सुधार कर सकते हैं, किन चीजों को हम परिवर्तित कर सकते हैं,उस पर विचार करें।
अपने इन हालातों में ऐसा सोचे, ऊपर वाले की यह कोई बड़ी योजना है, जो मुझे हीरो बनाने ,सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए आई है,और मन ही मन उसका खूब धन्यवाद करें।
मुश्किल हालातों के बाद की जीत निश्चित रूप से कोई न कोई इतिहास रचेगी,यह कोई ईश्वरीय सत्ता का मास्टर प्लान है, पूरा भरोसा रखें।
अपने सारे ध्यान और फोकस को चुनौतियों की तुलना में समाधान की ओर ले जाएं।
क्या यह मुश्किल हालात आज के 5 साल बाद भी मेरे जीवन में उतना ही मायने रखेंगे इस बात को भी सोच लें।
अपनी ताकत और शक्तियों को बढ़ाने के लिए ऊपर वाले से प्रार्थना करें।
मुश्किल हालातों में ऐसा भी सोचे कि जब हम एक चुटकुले पर बार बार हंस नहीं सकते तो हम एक घटना पर बार-बार रो कैसे सकते हैं ,दुखी कैसे हो सकते हैं।
इसलिए इन मुश्किल हालातों को अपने जीवन की विकास यात्रा मानकर खुश रहें, डटे रहे, अपना काम करते रहें।
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।