दोस्त ऐसे बनाये जो आपकी जिंदगी को
खुशहाल
कर दे |
जैसे एक
चार्जर
एक फ़ोन को चार्ज करता है बिलकुल उसी तरह वह आपके जीवन को
चार्ज
करे।
ऐसे दोस्तों को चुने, जिनसे जीवन में आप कुछ अच्छी चीजें
सीख
सकें।
आपके दोस्तों को देख कर(
बुद्धिमान इंसान
) आपकी क्षमता को जान जाता है।
दोस्तों के साथ मस्ती के लिए
फुटबॉल
या कोई भी
outdoor game
खेलें।
दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए
weekend
पर
resor
t
जाएँ |
दोस्तों के साथ मिलकर
सुबह का नास्ता
कहीं बाहर करें।
दोस्तों के साथ मिलकर सेवा का
कार्य
करें |
दोस्तों के साथ मिलकर किसी
बड़े व्यापार
को करने की योजना बनाएं ।
दोस्ती से जीवन में खुशी आती है, इस
अनमोल रिश्ते
के लिए
समय
दें |
दोस्तों के साथ समय बिताते वक्त इस बात का भी ध्यान रखें किसी तरह के
नशे के चक्कर
में ना फंसे।
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more