Palm Tree
Palm Tree

जीवन को उत्साह पूर्वक जीने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है योजना बनाई जाए। अपना month प्लान करें, अपना day प्लान करें, अपना week प्लान करें।

Palm Tree
Palm Tree

जीवन को हंसी खुशी भरा बनाने के लिए जब हम योजना बनाकर कोई काम करते हैं तो हमें अगले क्षण यह पता होता है कि हमें क्या करना है जिससे हमारे पास जीवन में खाली समय नहीं बचता।

Palm Tree
Palm Tree

खेलने के महत्व को हम भूलते जा रहे हैं। अगर संभव हो तो हम सोशल मीडिया से दूर होकर थोड़ी देर के लिए ऐसे खेल को खेलें जिससे हमारे शरीर से पसीना निकलता हो इस क्रिया से हम काफी आनंदित हो सकते हैं।

Palm Tree
Palm Tree

/खाली समय में हम साइकिलिंग कर सकते हैं।

Palm Tree
Palm Tree

स्विमिंग भी हमारे खाली समय में हमारे शरीर को हष्ट पुष्ट करने के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।

Palm Tree
Palm Tree

जिस फील्ड में जाना चाहते हैं उस फील्ड में सफल हुए लोगों की पुस्तके खरीदें,और उन्हें अपने खाली समय में पढ़कर उनसे अनुभव प्राप्त करें। ताकि आप वह गलती ना करें जो वे कर चुके हैं, उनके द्वारा की गई गलतियों से ही सबक लेकर आगे बढ़े।

Palm Tree
Palm Tree

खाली समय में आदतों पर भी चिंतन मनन करें क्योंकि हमारी आदतें ही हमें पुरुस्कार दिलाती है।जीवन में कुछ बड़ा करने के अवसर देती है।

Palm Tree
Palm Tree

अगर हम किसी सब्जेक्ट में अपने आप को कमजोर समझते हो तो उस खाली समय में हम अपने मित्र या दोस्तों के साथ उस पर चर्चा करें अपने माता-पिता को बताएं।

Palm Tree
Palm Tree

मन में जो भी संकल्प करते हैं हम उसी के अनुरूप अपनी क्रिया करते हैं इसलिए अपने मन को अपना दोस्त बनाने के लिए मन को समझे और इस पर काम करें, मन के विचारों के बारे में अपने माता-पिता अपने मित्र से सलाह करें प्रश्न पूछे हमेशा याद रखें प्रश्न पूछने वाला सिर्फ 5 मिनट के लिए मूर्ख रहता है और जो प्रश्न नहीं पूछता वह सारी जिंदगी के लिए मूर्ख रह जाता है।

Palm Tree
Palm Tree

अगर जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो अपने जीवन का कोई गोल बनायें और उस पर काम करें।

Palm Tree
Palm Tree

अपने स्टडी टेबल को हमेशा व्यवस्थित रूप से सजाकर रखें।

Palm Tree
Palm Tree

अपने वर्तमान में पूरा फोकस रखें। हम वर्तमान में जो भी करते हैं वही हमारा भविष्य बन जाता है।

Palm Tree
Palm Tree

समय अनमोल है इसके महत्व को जरूर जाने। समय के पास कभी समय नहीं होता कि वह दोबारा हमें समय दे,इसलिए सब काम को समय पर ही करने की आदत बनाएं इसके महत्व को जरूर जाने

Palm Tree
Palm Tree

खाली समय में अपने मित्रों के साथ पार्क में टहलने जाएं,प्रकृति का आनंद लें प्रकृति के पास 440 वोल्ट की असीम ऊर्जा है,जो हमारे मन मस्तिष्क और शरीर को तेजस्वी बनाती है।

Palm Tree
Palm Tree

खाली समय में अपने मित्रों के साथ पार्क में टहलने जाएं,प्रकृति का आनंद लें प्रकृति के पास 440 वोल्ट की असीम ऊर्जा है,जो हमारे मन मस्तिष्क और शरीर को तेजस्वी बनाती है।

Thank you for Watching

और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।