तुरंत खुशी प्राप्त करें जब निराशा महसूस हो..

अपने लक्ष्य को एक बार पढ़ें और उस पर काम करना शुरू करो

अपने लक्ष्य को बार-बार खुद को याद दिलाते रहे,इसके लिए जगह जगह लिख कर रखें 

काम के बीच-बीच में ब्रेक जरूर लें  

अपनी टीम के साथ मिलकर काम करें  

रोज खुद के लक्ष्य के लिए 1% सुधार की योजना रखें   

उन कामों को रोज जरूर करें जो आपको पसंद है जैसे एक्सरसाइज म्यूजिक आदि   

अपने कोच के साथ काम करें।  

अपनी असफलता की तैयारी भी सफलता के साथ साथ रखें।   

बाकी अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट खुशियां ही खुशियां सब्सक्राइब करें 200 से अधिक नई नई तकनीक खुश रहने की उसमें बताई गई है।