अक्षय तृतीया
हमारे हिंदू सनातन संस्कृति में त्योहारों का विशेष महत्व है आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी युवा पीढ़ी के लिए कि यह दिन हमारे लिए विशेष क्यों है
आज ही के दिन मां गंगा का "धरती पर" अवतरण हुआ
महर्षि परशुराम जी का जन्म भी आज ही के दिन हुआ इसलिए हम परशुराम जी के जन्मोत्सव को आज मनाते हैं
मां अन्नपूर्णा का जन्म भी आज ही के दिन मनाया जाता है
द्रोपदी को चीर हरण से आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण ने बचाया
कृष्ण और सुदामा का मिलन अक्षय तृतीया के दिन ही हुआ
कुबेर को आज ही के दिन वित्त मंत्रालय का खजाना मिला
सतयुग त्रेता युग का प्रारंभ भी आज ही के दिन से माना जाता है
ब्रह्मा जी के पुत्र अक्षय कुमार का अवतरण भी अक्षय तृतीया के दिन ही हुआ
हमारे तीर्थ स्थल श्री बद्री नारायण जी का कपाट भी आज ही के दिन खोला जाता है
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान के श्री विग्रह के चरण दर्शन कराए जाते हैं
अक्षय तृतीया के दिन ही महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ
आज के दिन तन मन और धन को दान करने का महत्व माना जाता है
अक्षय तृतीया का इस शुभ दिन कई महान पुरुषों का अवतरण, हुआ कई बड़े कार्यो का संपन्न हुआ, कई विघ्न बाधाएं टली, इस वजह से इस दिन को अभुज मुहूर्त के रूप में माना जाता है और हिंदू सनातन धर्म में खुशियों का दिन माना जाता है
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more