यह बातें सारी जिंदगी खुशियां देती है

हम सुनना ज्यादा और बोलने की आदत कम से कम रखें 

अपनी शरीरिक गतिविधि जैसे चलना, बोलना और साफ सुथरा रहना इसका विशेष ध्यान रखें 

बहाने बनाना बंद करें 

अपनी जिम्मेदारी का विशेष ध्यान रखें 

दूसरों पर इल्जाम लगाने की आदत पूरी तरह छोड़ दें 

शिकायत करना पूरी तरह छोड़ दे 

दूसरों को मान सम्मान देने की पूरी कोशिश करें 

किसी से कुछ प्राप्त करें तो आभार और किसी के प्रति कुछ भूल हो तो क्षमा मांगना अपना कर्तव्य समझकर आदत बनाएं 

दूसरों के गुणों को ही देखना शुरू करें 

समय को जीवन में बहुत महत्व दें और समय अनुसार सब काम करें 

जितना हम प्राप्त करते हो उससे हमेशा थोड़ा एक्स्ट्रा वापस देने की कोशिश करें 

लगातार पढ़ना और सीखना हमें मूल्यवान और हमारी खुशियां को बनाए रखता है 

अपनी तैयारियां लगातार करते रहे जहां पहुंचना है 

समय के बिल्कुल पक्के रहे 

अपने धैर्य को अपना मित्र बना कर रखें 

किसी न किसी कला में मास्टरी हासिल करें 

Thank you for Watching

और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।

Learn more