इस उम्र में मूड
swing
होता है। थोड़ी
सूझ बुझ
और
सलाह
लेकर अपने निर्णय ले।
अपने छोटी बड़ी मन की बात को
बड़ी बहन
और
मम्मी
से खुल कर करें या, पूछे।
दूसरी लड़की से तुलना कर अपनी सुंदरता को कम न आंके।
You are unique
अपनी
सुरक्षा
की तरकीब जरूर सीखें |
सोशल मीडिया पर जो दिखता है, वो सब सच नही होता,
सावधानी
से किसी से जुडे।
अपने
दोस्तों
को हर चीज के लिए हाँ न बोलें, सोच समझ कर किसी भी
नशे
को सेवन करें।
अपने दोस्तों के लिए
माता पिता
को
झूठ
न बोलें। सब बता कर करें।
ऐसी पार्टी में ही जाने की हाँ करें,
जहाँ जान पहचान
के अन्य लोग, मित्र या
रिश्तेदार
जा रहे हों।
खुश रहने,
मुस्कुराने
की आदत जरूर बनाएं |
अगर माता पिता हमारे किसी
दोस्त
का विरोध करें, तो सावधान हो जाएँ, वो आपका
भला सोचते
हैं।
माता पिता सिग्नल के
रेड light
की तरह हैं, उनकी बातों को महत्व दें।
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more