करियर और परिवार की जिम्मेदारियां, काम का बोझ, रिश्तों के बीच बढ़ती दूरियां, आज इन स्थितियों का सामना अधिकतर  लोग कर रहे हैं।इसका नकारात्मक प्रभाव उनके शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य तथा जीवन की गुणवत्ता पर पड़ रहा है। इसलिए जरूरी है कि नया साल इस संकल्प के साथ शुरू करें कि छोटी-छोटी बातों पर तनाव नहीं पालेंगे।

तनाव के कारण शरीर में कई हार्मोनों का स्तर बढ़ जाता है

तनाव के नकारात्मक प्रभाव 

अगर आप नियमित रूप से संतुलित और पोषक भोजन का सेवन करेंगे तो न केवल बीमारियों से बचेंगे, बल्कि स्वस्थ और ऊर्जावान भी बने रहेंगे। 

भोजन रखे निरोग 

नींद कितनी जरूरी 

Open Hands

रिश्तों को दें नई ताजगी 

Open Hands

परिवार के साथ डिनर या पिकनिक पर जाएं 

3 साल उम्र बढ़ाए 15 मिनट व्यायाम

-70 प्रतिशत लोग साल के शुरू होने पर कोई न कोई संकल्प लेते हैं, जिनमें स्वास्थ्य संबंधी संकल्प ही सबसे अधिक होते हैं। -10 प्रतिशत आबादी मोटापे की शिकार है, दुनियाभर में विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार। -6 से 8 घंटे का समय जरूर निकालें सोने के लिए और इसके लिए संकल्प करें। -2008 में हुए शोध में यह बात सामने आई है कि ध्यान तंत्रिका तंत्र को मजबूत करता है।

वार्षिक हेल्थ चेकअप कराएं  

कई गंभीर बीमारियों के लक्षण प्रथम चरण में नजर नहीं आते।