इस आजादी के 75 साल अमृत महोत्सव के अवसर पर हम देशवासी और प्रशासन दोनों के लिए कुछ संदेश जिससे देश विश्व में जगतगुरु बन सके।

हम सब देशवासी स्वच्छता का संकल्प लें। 

ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद भी पढ़ने में रुचि बने इसके लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, पर पढ़ने के लिए किताबें या मिनी लाइब्रेरी का अरेंजमेंट हो। 

युवा पीढ़ी का पढ़ लिख कर नौकरी की बजाए, व्यापार करने की ओर रुझान बढ़े इसके लिए और अधिक सुविधा, व्यवस्था, उपलब्ध हो, उन्हें इसका महत्व मालूम हो। 

लोगों की INCOME लेवल और अधिक बढ़ें, इसके लिए प्रशासन की ओर से तत्कालीन सुविधा प्राप्त हो। 

रोजगार सृजन के लिए व्यापार को अधिक से अधिक बढ़ावा मिले और इसके लिए विदेशों में एक्सपोर्ट करने की सुविधा को और आसान बनाया जाए। 

प्रशासन की ओर से शिक्षा की सुविधा मुफ्त कराई जाए। 

देश में खुशहाली के लिए हमारे स्वास्थ्य की सारी व्यवस्था सरकारी हो, इसे प्राइवेट की तुलना में सरकार की तरफ से पूर्ण रुप से मुफ्त हो और समान रूप से प्रत्येक नागरिक को इसका समान लाभ मिले। 

प्रत्येक नागरिक के अच्छे स्वास्थ्य के लिए निकटवर्ती पार्क को सजाने की व्यवस्था की ओर प्रशासन ध्यान दें। 

आसपास के पार्क में आउटडोर खेल के लिए मैदानों की व्यवस्था सुचारू रूप से ठीक कराई जाए, ताकि युवकों का इस और ध्यान जाए। 

जो कमा रहे हैं वह ईमानदारी  से अपनी जिम्मेदारी समझते ही सरकार को टैक्स का भुगतान करें, ताकि प्रशासन हमें सारी व्यवस्था करते रहे। 

देश में खुशहाली के लिए फॉरेस्ट पार्क, जंगल बाथ, या रिसोर्ट की व्यवस्था आम आदमी के लिए भी हो, जहां फैमिली वेकेशन के लिए सब जा सके इसके लिए भी देश में जागरूकता और व्यवस्था बने। 

खुश रहने की विस्तृत जानकारी जन समुदाय को उपलब्ध कराने के लिए सरकारी स्तर पर प्रधान मंत्रीजी और राष्टृपति द्वारा इस वेबसाइट की जानकारी सारे भारतीय को इस स्वतंत्रता दिवस पर दी जाए।

खुशहाल विश्व के निर्माण में  भारत का योगदान

Thank you for Watching

और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।