99% लोग अमीर बनने की इच्छा रखते हैं पर वे अमीर नहीं बन पाते है आखिर क्यों?

आये जानते है की आमिर बनने के लिए किन बातो पर ध्यान देना चाहिए।

अपनी आदतों  पर काम करें।

बचत एक पेड़ की तरह होता है इसलिए इस पेड़ को जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी लगाये

हमेशा अपनी Income से 10% हिस्सा निवेश के लिए जरूर बचाये। 

Money earning के साथ-साथ money मैनेज करना भी सीखें ।

जो लोग आमिर होते है वे लोग अपने खर्च कम करके अपनी इंवेस्टमेंट्स एंड सेविंग को बढ़ाते है।

जो लोग आमिर होते है वे किसी भी व्यक्ति से वही सलहा- मशवरा लेते है जिस काम मे वह माहिर है।

अमीर बनने वाले लोग अमीर बनने का process follow करते हैं।

वे अपने काम में मास्टरी करते हैं, उस में मास्टरी हासिल करने के लिए रोज सीखते हैं।

जो लोग आमिर बनने की चाह रखते है वे सूर्यादय से पहले  उठ कर अपना काम शुरू कर देते हैं।

Relaxation और Self-improvement के लिए समय देते हैं।

उनका retirement खुशहाल होता है like amitabh bacchan, रतन tata

खुश हाल जीवन के अनमोल सूत्र जानने के हमारे ब्लॉग को पढ़ते हैं।

Thank you for Watching

और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।