Question that will help you to find happiness
मैं जो जीवन जी रहा हूं क्या मैं उससे खुश हूं मुझे खुशहाल जीवन के लिए क्या-क्या चीज बदलने की जरूरत है
क्या मेरा स्वास्थ्य भविष्य में अनुकूल रहने वाला है,जैसा जीवन मैं जी रहा हूँ,या इसमें कुछ परिवर्तन करने की जरूरत है
मुझे कितने रुपयों की जरूरत है जिससे मैं एक खुशहाल जीवन जी सकता हूँ
क्या मेरे रिश्ते अच्छे हैं या मुझे कुछ इन रिश्तों को ठीक करने के लिए परिवर्तन की जरूरत है किन-किन चीजों के लिए में आभार प्रकट कर सकता हूं और मैं प्राप्त चीज के लिए आभार प्रकट करता हूँ या नहीं
क्या मैं अपने जीवन को आध्यात्मिक बना रहा हूं या मुझे उस पर काम करने की जरूरत है, या उस ओर मेरा ध्यान है या नहीं
क्या मैं जो काम कर रहा हूं उससे मैं खुश हूं या जो काम कर रहा हूं क्या वह मेरा पसंदीदा काम है
अभी मैं जो कर रहा हूं उससे आने वाले 5 साल बाद में कहां रहूंगा क्या मेरा काम मेरे लक्ष्य के हिसाब से सही है कैसे मैं विश्व के कल्याण के लिए कोई काम कर सकता हूं
मुझे अपने इस जीवन के सुधार के लिए किन लोगों को खोजने की जरूरत है, या संग करने की जरूरत है
इन बातों के उत्तर यदि मेरे पास स्पस्ट हैं तो खुशियाँ दूर बस मैं बिल्कुल खुशी के नजदीक खड़ा हूँ
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more