अपने बच्चे को अब दोस्त बनायें। ताकि वो
आपसे बातें
करें।
उनकी रुचि में अपनी
रुचि
बनाएं।
उनको कुछ
आजादी
भी दें।
उनकी
योजना
के बारे में उनसे पूछे।
उसकी
भावना
को महत्व दें।
उनको
i love you
कह कर अपना प्यार जाहिर करें !!
उन्हें
घर तथा व्यापार
के कामों को करने के लिए प्रेरित करें।
उन्हें
फिटनेस,
और
साफ सुथरा
रहने का महत्व बताएँ।
उन्हें अपने साथ ही
नास्ता
,और
भोजन
करने की और रूटीन बनाएं।