स्वतंत्रता दिवस को हम अपनी सारी दुखो को भुलाकर इस आजादी के उत्सव और खुशियों की सौगात भरे जीवन की शुरुआत के रूप में मनाए।

ईमानदारी अपने आप को दिया हुआ एक इनाम है, vaccine है, इसे हम सब प्राप्त करें, इस गुण को धारण कर अपना सब काम देश के प्रति करें।

एक अच्छा इंसान बन सम्मान से जिने का संकल्प करें। 

जिम्मेदारी स्वयं लेने की आदत डालें, देने की आदत ना डालें। 

प्रत्येक युवा कोई न कोई स्कील जरूर सीखें और उसमें  मास्टरी हासिल करें। 

देश को स्वच्छ रखने का संकल्प लें , हम अपने घर की तरह ही अपने मोहल्ले, शहर और अपने गांव को भी स्वच्छ रखने का संकल्प लें। 

हम सब नागरिक अपने मोहल्ले में एक पेड़ लगाने का संकल्प जरूर लें और हमारे देश को इस आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रकृति का तोहफा दे। 

भ्रष्टाचार के विरुद्ध जंग लड़ने का संकल्प लें। 

जहां तक संभव हो हम अपने देश में निर्मित सामानों का ही प्रयोग करें मेक इन इंडिया प्रोडक्ट हमारी प्राथमिकता बने  । 

देश का प्रत्येक नागरिक देश के लिए अपना कुछ योगदान देने का संकल्प लें इसके लिए वह जिस काम को पसंद करता है उसी काम के जरिए देश हित के लिए कुछ ना कुछ जरूर करें। 

हम हर हाल में खुश रहने का संकल्प लें।

Thank you for Watching

और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।