National sports day 29 august
हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है.
ये दिन हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर उन्हें श्रृद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है.
खेल से हम टीम वर्क करना सिखते है खेल हमें नेतृत्व सिखाता है खेल हमारे धैर्य और आत्मविश्वास को बढाता है
खेल जीवन कौशल में मदद करता है,जीवन की चुनौती का सामना करने के लिए खेलना हमें तैयार करता है
खेलने से शारीरिक क्षमता को बढ़ावा मिलता है ,हमारा हृदय भी मजबूत होता है
खेलने से समाजिक कौशल का विकास होता है खेलने से धैर्य और सहनशीलता बढ़ती है
खेलने से आलस्य दूर होता है उत्साह और खुशियां बढ़ती है खेलने से नींद मिठी आती है
खेलने से मोटापा और तनाव भी कम होता है खेलने से मूड तरोताजा होता है और मस्तिक का विकास होता है
Outdoor खेलने से हम इंडोर गेम मोबाइल पर खेलने से बच पाते हैं उन खेलों को खेलने भी हम बचें जो समय अधिक लेते हैं
खेलो इंडिया योजना हमारे प्रधान मंत्रीजी का युवा के लिए खेल की ओर ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास है
बाकी भी खुश रहने की अनेक जानकारियां मेरे ब्लॉग हंसी खुशी पर उपलब्ध है
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more