National Family day Celebration
हमारे परिवार में कई पीढ़ी के लोग एक साथ रहते हैं
यहां एक साथ रहने की वजह से सब में अनुशासन और नियमों का पालन करने को महत्व दिया जाता है
नई पीढ़ी को संस्कार अपने परिवार से ही मिलते हैं
परिवार के हर व्यक्ति एक दूसरे को अपना सहारा समझ कर हमेशा खुश रहते हैं
परिवार में बड़े बुजुर्गों से सलाह लेकर हर चुनौती का आसानी से हल मिल जाता है
परिवार में पिता स्वरूप सलाहकार
यहां आसानी से निर्णय ले पाने की वजह से परिवार का हर सदस्य खुश रहता है
घर में बहन हमारी शुभचिंतक होती है
भाई सुख दुख का साथी और मार्गदर्शक होता है
घर के बच्चों को उनके दोस्त आसानी से घर पर ही भाई बहन के रूप में मिल जाते हैं
परिवार के सभी वृद्धजन बुजुर्ग भी दोस्तों की तरह यहां आसानी से अपना जीवन हंसी खुशी से गुजार लेते हैं
देवरानी और जेठानी यहां दोस्त की तरह आसानी से अपने जीवन का आनंद उठाते हुए अपने धर्म को निभा पाते हैं
परिवार हमें सातों सुख प्रदान करता है
परिवार हमारा हथियार और सुरक्षा कवच बनता है
परिवार में साथ रहने से त्योहार का आनंद हम सब मिलकर ले पाते हैं
परिवार में मनमुटाव को प्यार से खत्म करें
परिवार को समय दें
परिवार हमें I से WE बनाता है
परिवार के सभी सदस्य जब साथ मिलकर प्रभु की आरती उतारते हैं तब देवता गण उस घर पर पुष्पों की बारिश कृपा प्रसाद के रूप में बरसाते हैं
परिवार को महत्व दें
परिवार के साथ रहने से मिलती है सफलता समृद्धि और खुशियां ही खुशियां
Thank you for Watching
बाकी विस्तृत जानकारियां हमारी वेबसाइट से ले
Learn more