विश्व में उपलब्ध खुशी के
विज्ञान,
को सभी जन समुदाय तक पहुंचाना,और उन्हें
खुशीयों
के संपूर्ण ज्ञान से अवगत कराना।
Join Our ब्लॉग हँसी खुशी
काम भले ही
चुनौतियां
से भरा हो सिर्फ
हंसी खुशी
से ही सरल बना लेना ।
जान
है तो जहान है इसलिए ऐसा कोई भी काम ना करना,जिसमें जान की
रिस्क
हो |
ऐसी कोई भी बात या,शब्द का प्रयोग
बोलचाल
में ना करें,जो दूसरों को
दुख तकलीफ
पहुंचाये |
जीवन की हरेक
परिस्थिति
में उसके
सकारात्मक
रूप को देखकर उसमें अवसर खोजें |
पुराने और सच्चे
मित्रों
का साथ हमेशा जिंदगी में
खुशहाली
देता है |
हमेशा
ज्ञान
को सीखते रहें,
जीवन में
खुशहाली
और मस्तिष्क में
एकाग्रता
बनी रहती है |
जो करने की इच्छा है,
आज ही करें
, कल हो न हो |
हमेशा याद रखें
जिंदगी
ना मिले
दोबारा
|
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more