love, and attract your life partner money on valentine day
रुपया ऊर्जा और शक्ति है इस शक्ति को जानना जरूरी है
रुपयों को गति पसंद है
अपने मुंह से इन्हें अपने प्यार की भावना बताएं रुपयों को बताएं कि आप इसे पसंद करते हैं प्यार करते हैं
ऐसा सोचे कि यह हमारा जीवन साथी है
हम रुपयों को प्यार दें तभी ये धन हमारे साथ रहता है
जिसे हम प्यार और आदर देते हैं वही हमारे साथ रहना पसंद करते हैं
हम इन रुपयों के सदुपयोग से खुशी के नए नए अनुभव खरीदते हैं
हम इन रुपयों के सदुपयोग से खुशी के नए नए अनुभव खरीदते हैं
इस धन का सही उपयोग हमें खुशियां दे सकता है
इस धन से छोटे-छोटे खुशियों के अनुभव खरीदे जा सकते हैं
जरूरत है उतना नहीं बल्कि अपनी काबिलियत के अनुसार रूपिया कमायें
इसकी गति को पहचानना और नियंत्रित करना, और प्यार करना सीखे
रुपिया हमसे तभी प्यार करता है,हमारे साथ रहना पसंद करता है जब हम अच्छे इंसान बनते हैं
रुपिया कमा कर दूसरों की मदद करना जब लक्ष्य बनता है तब यह साथ रहना पसंद करता है
रुपयों के साथ रहने और इस धन के प्यार से हमारा जीवन आसान होता है
पैसों की जीवन में अधिकता से खुशियां ही खुशियां रहती है
रुपया हमारा तभी साथ देता है जब हम अपने वादों को निभाने की आदत रखते हैं
धन और खुशी को सभी चाहते हैं, इनके स्वभाव को जानना जरूरी है कि ये दोनों किसको पसंद करते हैं
इन दोनों को जीवन का वैलेंटाइन माने और इनको प्यार दे
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more