अगर कोई गलत आदत हो तो उस पर तुरंत लगाम लगाएं

लगातार सीखते रहना बहुत जरूरी।

हमेशा याद रखें आप जीतते हैं या सीखते हैं।

पावर ऑफ कंपाउंडिंग को जरूर जाने।

निवेश के लिए म्यूचुअल फंड और शेयर की जानकारी भी जरूरी।

खर्च आए तो 3 बार सोचे।

अपने शौक को ही अपना काम बनाएं।

लोगों को दिखाने के लिए, luxury खर्च के लिए उधार या कर्ज न लें।

अपने बच्चों को भी मनी मैनेजमेंट जरूर सिखाएं।

जल्दी से जल्दी निवेश करना शुरू करें। Auto pilot मूड में investments योजना ले कर रखें।

अतिरिक्त धन होने पर ही बड़े खर्च यानी अपना घर खरीदने की सोचें।20 to 30 साल के लिए उधार लेकर घर न खरीदें।

क्रेडिट कार्ड को उपयोग करना सीखे, यानी ऑटो डेबिट facility करवा के ही कार्ड उपयोग करें।

Thank you for Watching

और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।