सदैव खुश रहने के 8 राज
जब हम संपूर्ण प्राणियों में द्वेस् भाव से मुक्त होते हैं तब हम खुश रहते हैं
जब हम स्वार्थ रहित होते हैं तब हम खुश रहते हैं
जब हम हेतु रहित दयालु होते हैं
संपूर्ण प्राणियों के प्रति दयालु भाव रखते हैं तब हम खुश होते हैं
जब हम अहंकार और ममता रहित होते हैं तब हम खुश होते हैं
जब हम मन और शरीर सहित अपनी इंद्रियों को वश में रखते हैं तब हम खुश होते हैं
जब हम अध्यात्म में दृढ़ निश्चय वाले होते हैं तब हम खुश होते हैं
जब हम परमात्मा में पूर्ण विश्वास रखते हैं तब हम खुश होते हैं
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more