खुश रहना बच्चों से सीखे स्टोरी

बच्चों की तरह हर चीज को खेल की तरह ले 

जिस तरह हार जीत से बच्चे को कुछ मतलब नहीं उसी तरह अपने जीवन में सिर्फ कर्म करते रहें 

बच्चों की तरह अपने अंदर की किसी भी भावना को दबाऐं  

नहीं या तो हंसकर जाहिर करते या रोकर जाहिर करें

बच्चों की तरह बेवजह मुस्कुराते रहें

बच्चों की तरह खूब नींद का आनंद ले 

 बच्चों की तरह किसी बात पर अटके नहीं पकड़ कर नहीं रखें 

बच्चों की तरह जिज्ञासु बन हर चीज की जानकारी हासिल करने के लिए उत्साहित रहें।

बच्चे की तरह सिर्फ वर्तमान में जिए

बच्चा जिस तरह अंदर और बाहर एक समान रहता है

उसी तरह अपने जीवन को अंदर और बाहर से एक तरीके का ही बनाएं

बच्चों की तरह अपनी ही दुनिया में मस्त रहें 

बच्चा जिस तरह प्रकृति के बीच जाकर खुश होता है उसी तरह आप भी प्रकृति के बीच जाकर खुश रहने का अनुभव ले 

खाए पिए और मस्त रहें.. .