Khelo India
खेलना है,सुनते ही मन में गुदगुदी शुरू हो जाती है
खेलने से सारे शरीर में रक्त संचार बढ़ता है
खेल को बचपन से पचपन तक सभी उम्र के व्यक्ति खेल सकते हैं
खेल में रुचि रखने वाला व्यक्ति हार नहीं मानता
इन खेलों के जरिये एक साथ ग्रुप बना कर लक्ष्य प्राप्त करने की भावना बढ़ती है
इसके अलावा खेलने से नेतृत्व करने का गुण जन्म लेता है
आज्ञापालन और अनुशासन का महत्व जान पाते हैं
समय का महत्व और आदर करना भी सीखते हैं
आज्ञापालन और अनुशासन का महत्व जान पाते हैं
समय का महत्व और आदर करना भी सीखते हैं
मन में ध्यान और एकाग्रता की भावना बढ़ती है
मन में आत्मविश्वास और निष्ठा बढ़ती है
मन में उत्साह उमंग और खुशियाँ जन्म लेती है
मेहनत से जीत मिलने से जुनून जजबा, जीतने की भावना प्रबल होती है
इन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों का आयोजन जन जन में खेलने की भावना को जागरूक करना है
इन खेलों को सिर्फ t v ya mobile par देखना और दिखाना उदेश्य नहीं
अब चलो खेलें का नारा , खेलो मानव , जागो मानव
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more