International family day
परिवार की खुशहाली के लिए हम सब परिवार के सदस्यों का एक ही उद्देश्य हो सब एक दूसरे कर प्यार दे ,और बदले में परिवार के सदस्यों से कुछ ना चाहे
परिवार शक्ति, शांति,खुशी, उत्साह से मिलने की ट्रेनिंग स्कूल है जो व्यक्ति यहां रहना सीख लेता है,उसे धर्म अर्थ काम और मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है
परिवार के सदस्य कभी भी क्रोध न करें क्योंकि वह अगर एक दूसरे पर क्रोध करेंगे तो एक दूसरे को सच्चा प्यार नहीं दे पाएंगे
परिवार के सदस्यों की गलती क्षमा करना बहुत जरूरी है,इससे परिवार नहीं टूटते क्षमा मांगने से जीवन में सुख शांति की कड़ी नहीं टूटती और क्षमा मांगते हैं तो हमारा हृदय फिर से प्रेम और आनंद से भर जाता है
परिवार में विनम्र बन कर रहे इसके लिए अपने व्यवहार में विनम्रता रखें कम बोले मधुर बोले धीरे बोले सोच समझकर बोले सत्य बोले
परिवार के सदस्य एक दूसरे के दोस् को कभी ना देखें क्योंकि अगर दोस् देखेंगे तो एक दूसरे को प्रेम नहीं दे पाएंगे
परिवार के सदस्यों को यूनिवर्स का प्रकृति का उपहार माने मेहमान माने और उन्हें खूब प्यार और मान सम्मान दें उनको खूब प्रसन्नता दे परिवार के सदस्यों की प्रसन्नता करने का कोई भी अवसर , उनको खुशी देने का कोई भी अवसर कभी ना चुके
हमेशा ध्यान रखें पारिवारिक रिश्तो में अगर प्रेम है तो हमारा तन स्वस्थ,मन प्रसन्न ,संपूर्ण जीवन आनंद से हरा भरा होगा
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more