International day of happiness 2023
खुश रहने के लिए इन तथ्यों पर ध्यान दें हम अपने जीवन को स्वतंत्र बनाएं
किसी आदत के गुलाम ना बने
सफलता की संभावना हमेशा ढूंढते रहे
अपने संकल्पों का त्याग करें परिस्थितियों को स्वीकार करें
संभावनाओं पर काम करें
किसी को मैसेज करने की अपेक्षा फोन करें
जहां हम रहते हैं वहां रोशनी तेज रखें इससे खुशी फैलती है
खुशी फैलानी पड़ती है कभी थोड़ी मुस्कुराहट हमारा कई काम कर देती है
कभी कॉफी और सैंडविच खा कर भी हम दो-तीन घंटे का समय आसानी से निकाल सकते हैं
कभी-कभी मिठाईयां हमारे मुंड को बदलने में काम करती है
प्रकृति और पौधों से दोस्ती हमारे जीवन को बदल सकती है
पीला रंग हमें खुशियां दे सकता है
सोशल मीडिया का उपवास हमें मानसिक शांति दे सकता है
खुशी एक चॉइस है एक मानसिक आदत है जिस पर हम सबको सोचना चाहिए
सकरात्मकता खुशबू की तरह हमारे चारों तरफ अपने आप खुशी फैला देती हैं
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more