12 tips to improve public speaking skill
हमें पहले से यदि मालूम हो कि हमको किन लोगों के बीच बोलना है तो यह अति उत्तम है।इसकी जानकारी पहले से लेना हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है।
बोलते वक्त हम सीधे खड़े हों,हमारे कपड़े जूते और बाल व्यवस्थित हों।
इस पर भी ध्यान देना जरूरी है आवाज में दम और उतार-चढ़ाव हो तो भाषण और प्रभावशाली दिखाई देता है
अगर हम आंखें मिला कर बोलते हैं तो हमारा बोला हुआ हमारे सुनने वालों पर आकर्षक प्रभाव डालता है
बोलते समय हाथों और उंगलियों का प्रयोग हमारे आकर्षक व्यक्तित्व को दिखाता है
बोलते समय घबराहट के समय को भी संमहालने की कला को हमें सीखना चाहिए
भाषण की बातों के कुछ प्रमुख शब्दों को याद रख कर अपने दिल की आवाज से ही उस विसय पर बोलना उचित है
खुद का प्रसनचित दीखना भी हमारे बोलने और हमारे सुनने वालों पर प्रभाव पड़ता है
बोलते समय अपने समय का ध्यान रखना भी हमारे विशिष्टता को प्रकट करता है
बोलते समय शब्दों का उच्चारण साफ हो इसका भी ध्यान रखना जरूरी है
घर पर अभ्यास के दौरान अपने बोले हुए शब्दों को रिकॉर्ड करें आईने के सामने बोले और एकांत में बार-बार सुनें
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more