अमीर बनना हम सबका सपना होता है, लेकिन हम मे से कुछ ही इस मुकाम पर जा पाते है ।  आखिर क्यों ?

आगे दिये गए कुछ नियम को अगर आप रोजाना जिंदगी मे इस्तेमाल करते है तो ये आपको अमीर बनने मे मदद करेगी। 

जो अमीर बनने की सोचते हैं, वे ही अमीर बन पाते हैं,  तो हमेशा ये सोच कर चले की आपका focus क्या है??

Rule No.1

किसी भी अमीर व्यक्ति को देखकर उनके प्रति अच्छी भावना बनाने की कोशिश करें, उन्हें देखकर जलन की भावना पैदा ना होने दे, वे अमीर कैसे बने, आप  भी वही कर अमीर बनने का प्रयास करते हैं।

Rule No.2

जिंदगी मे कभी भी Rejection से ना घबराये। 

Rule No.3

हमेशा अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति को लेकर  प्रयास करते रहें। 

Rule No.4

जो अमीर बनने की सोचते है वे उम्र की  परवाह नहीं करते। वे जानते हैं कि पैसा कमाने के लिए कोई उम्र नहीं होती।हमारे देश के अभिनेता सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी ने इस बात को सिद्ध कर दिया, 75 साल की उम्र में भी करोड़ो  कमा रहे हैं।

Rule No.5

कभी भी किसी और के सोचने से कुछ नहीं होता, आप क्या सोचते है अपने  बारे मे इस बात से फर्क पड़ता है। 

Rule No.6

अगर आप अच्छे इंसान हैं आपको पैसों की समझ है। पैसों की उपयोगिता को आप जानते हैं, खर्च करना आपको आता है तो बहुत जरूरी है, आपका अमीर होना यह ब्रह्मांड उनको निश्चित रूप से अमीर बनने के लिए साथ देता है-

Rule No.7

जैसे हमारे धीरूभाई अंबानी मुकेश अंबानी, रतन टाटा, वारेन बुफेट, बिल गेट्स, इनको ब्रह्मांड प्रचूर देता है क्योंकि यह पैसों का सदुपयोग जानते हैं इनकी वजह से करोड़ों लोगों के जीवन आसान होते हैं। 

अमीर बनने के लिए इस बात को जानना जरूरी है कि उधार लेना गलत नहीं है उधार लेकर पैसों को निवेश करना, पैसों को व्यापार में लगाना, पैसों का सदुपयोग करना जरूरी है। 

Rule No.8

अमीर बनने वाले व्यक्ति एक व्यापार के सक्सेस होते होते ही दूसरा व्यापार की ओर देखते हैं और उसे शुरू कर देते हैं।

Rule No.9

अमीर बनने वाले व्यक्ति एक व्यापार के सक्सेस होते होते ही दूसरा व्यापार की ओर देखते हैं और उसे शुरू कर देते हैं।

Rule No10.

Thank you for Watching

और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।