How we enjoy festival today
आज के दिन सुबह-सुबह खूब सज धज कर तैयार होकर ही बैठे
इस दिन घर को भी खूब सजाएं
सजावट के लिए फूल पत्ते और प्रकाश की व्यवस्था भरपूर करें
सब पूजन भोजन एकत्रित होकर सब काम समय पर करें और परिवार के सभी सदस्य समय पर उपस्थित हो
यह समय परिवार और मित्रों के साथ समय बिताने का है अधिक से अधिक घर पर ही परिवार के साथ समय व्यतीत करें
बीच-बीच में कुछ समय के लिए संगीत से जुड़ते रहे
इस अवसर पर सब परिवार के लोग साथ मिलकर पूजन और भोजन करें
जब परिवार के साथ बैठें हो,तो कोई भी परिवार का सदस्य फोन या सोशल मीडिया उपयोग न करें
शाम से ही घर के कोने कोने की बत्तियां जला कर रखें
सभी ऐसा ही काम करें जो सबको पसंद हो
ऐसे टॉपिक पर ही चर्चा करें जिस पर सब अपने विचार रख सकें, सब हंस और मुस्कुरा सके
चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट बनाकर रखें और खूब प्रसन्न रहें
बाकी घर को कैसे सजाएं,मन को कैसे सजाएं, जीवन को खुशहाल कैसे बनाएं,इसकी विस्तृत जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करें
Click here