How to make your birth day happy
माता-पिता गुरु और घर के बड़े सभी सदस्यों से आशीर्वाद लें
अनाथ बच्चों को जरूरत का सामान दें सूर्य को अर्घ्य दें
मिठाई का ईश्वर को भोग लगाएं और उसे बाँटें
इस दिन मोमबत्ती बुझाने की पाश्चात्य सभ्यता के नियमों का त्याग करें और उसकी जगह अपने इष्ट के सामने दिया जलाएं
इस खुशी के दिन आप केक काटकर आपस में बांट कर खा सकते हैं अतिथि संगी साथियों को घर बुलाकर उनके साथ ईस्ट पूजन करें उनको भोजन करवाएं
पर्यावरण और प्रकृति का शुक्रिया करने के लिए इस दिन एक पौधे को लगाएं अपने हाथ से ब्राह्मण को वस्त्र दान करें
दीपक दिखाकर भगवान की परिवार के सब सदस्यों के साथ आरती करें घर के बड़े जन्मदिन के दिन बच्चे को तिलक करें
भजन संध्या का आयोजन करें उसमें फूलों की होली की व्यवस्था कर सकते हैं
अनाथ आश्रम में जाकर अपने हाथ से बच्चों को किताबें और मिठाइयां बांटे
मूक प्राणियों की सेवा जैसे गौशाला जाकर गाय की सेवा करें और पक्षियों को दाना दें
ऐसे जन्म दिन के अवसर पर घर परिवार में फैलेगी खुशियां ही खुशियां
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more