How to handle exam stress
अपनी किसी मंत्र शक्ति से जुड़े रहे
परीक्षा को प्रतियोगिता मानें
मन में ओंकार या गायत्री का जप जरूर करें
बीच-बीच में थोड़ा पढ़ाई के दौरान भी थोड़ा टहलने की आदत बनाएं
इससे रक्त संचार अच्छा बनता है, हम शांति महसूस करते हैं
डर हमें तभी लगता है जब पढ़ाई की पूरी तैयारी नहीं हो, अपनी तैयारी पूरी रखें
अपनी सफलता को मस्तिष्क में मूवी की तरह बना कर देखें
अपने देखे हुए सपने के बारे में सोचें और पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी कर दें
खुद को अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाएं
क्योंकि परीक्षा हम सबको सारी जिंदगी देनी पड़ती है, सिर्फ स्वरूप बदल जाते हैं
खुद पर पूरा भरोसा रखें
किसी संगीत को भी बीच-बीच में सुनते रहे
यह याद रखें जिंदगी कभी रुकती नहीं परीक्षा लेती रहती है
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more