How do you define happiness?
हम ख़ुशी को ऐसे परिभाषित करते हैं
खुशी तब होती है जब कुछ अच्छा, मजेदार या सकारात्मक होता है।
खुशी मन की एक अवस्था है खुशी हमारे सासों पर भी निर्भर करती है
खुशी हमारे मन और आत्मा का भोजन है खुशी हमें हमारे अंदर से आती है
खुशी हमारे मन की इच्छा की पूर्ति होने से भी मिलती है
जब हमारा मन संतुष्ट होता है तब हमें खुशी की अनुभूति होती है
हमारी मानसिक शांति और हमारे मनोअनुकूल परिणाम जब हमें जीवन में मिलते हैं तब हम इस खुशी को अनुभव करते हैं
खुशी एक तरह का रसायन भी है जो कि हमारी इच्छा पूर्ति होने और मन को संतुष्टि मिलने पर मस्तिष्क में स्वयं बनता है
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more