2080
इस दिन के प्रति उत्साह और आनंद को फैलाने के लिए किसी न किसी कार्यक्रम का आयोजन करें या किसी कार्यक्रम से जुड़े
हमारे सनातन धर्म के अनुसार इसी दिन ब्रह्मांड का निर्माण हुआ और उनके नाम से ही ब्रह्मांड नाम प्रचलित हुआ
यह दिन सृष्टि के निर्माण का दिन
इस दिन को धूम धाम से मनाकर हम अपना सौभाग्य बढ़ा सकते हैं
हिंदू नव वर्ष के इस अवसर पर जीवन में सफलता हेतु नए नए संकल्प करें
घर में पूजा और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन करें
अपने रिश्तेदार और परिचित सबको शुभकामना का संदेश भेजें
विशेषकर बच्चों को इस दिन के महत्व को जरूर बताएं उनको भी मेसेज करने की प्रेरना दें
अपने घर एवं पूजा स्थल को रंगोली एवं पुष्पों से सजाएं
अपने घर के छत या बरामदे पर ध्वजा या पताका का ध्वजारोहण करें
इस शुभ अवसर पर रोज शाम के समय 9 नौ दीपक को जलाकर प्रकाश करें
इस दिवस के शुभ अवसर पर गौ सेवा संकल्प लें या किसी मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लें
इस दिन किसी वृक्ष को लगाने का संकल्प लिया जा सकता है
अपने किसी एक बेहतर आदत को बनाने का संकल्प भी इस दिन लेना चाहिए
अगर संभव हो तो इस दिन नये वस्त्र धारण करें, खूब सज धज कर रहें
हमारे त्योहार हमें खुशियां और नया उत्साह देने के लिए हमारे जीवन में आते हैं इनको मनाने का हर संभव प्रयास करें
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more