भगवान पर विश्वास रखें जो भी वह करते हैं, अच्छे के लिए ही करते हैं।

पुरुषार्थ करने की प्रेरणा देते हैं भगवान।

हमारे कृष्ण स्वयं भी कर्म करते हैं ताकि लोग उनको देख कर कर्म करें। 

कृष्णा से कोई न कोई रिश्ता जरूर बनाए, रिश्ते के नाते अपना कर्तव्य निभाने जरूर पहुंचते हैं। 

कृष्ण के मित्र को सिर्फ यही विश्वास रहता है गोविंद उनके हैं, और वे गोविंद के हैं। 

मथुरा और वृंदावन कोई तीर्थ नहीं बल्कि भगवान कृष्ण का घर है, इनके घर पर इनके विशेष अतिथियों और रिश्तेदारों का सदैव स्वागत होता है और इन सब का आना जाना लगा ही रहता है |

गाय जहाँ है समझ जाएँ, कृष्ण वहाँ है, क्यों की लाल बत्ती की गाड़ी जहाँ होती है हम समझ जाते हैं यहां कोई न कोई नेता रहते हैं, उसी तरह यह कृष्ण की गाड़ी की तरह है क्योंकि जहां जहां कृष्ण पहुंचते हैं, गाय वहां वहां दिखती है, या जहां गाय रहती है, वहां कृष्ण जरूर होते हैं। 

इस भारत भूमि पर जन्मे भगवान कृष्ण को बारंबार प्रणाम है। 

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आइए कृष्ण प्रेम की भावना जागृत करें।

प्यार और खुशियों की विस्तृत जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और हैप्पी भारत मिशन परिवार के सदस्य बने। 

राधे कृष्णा !!

Thank you for Watching

और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।