कुछ नए सूत्र जो हम नए वर्ष के अवसर पर शुरुआत करें
हम भगवान को सर्वप्रथम प्रणाम करें
भगवान से इस नव वर्ष के अवसर पर सुख शांति का आशीर्वाद मांगे
इस नववर्ष के अवसर पर उनको बताएं,मेरे पास जो भी है,
मेरी योग्यता से नहीं, बल्कि आपकी कृपा से है
इस नववर्ष के अवसर पर उनसे प्रार्थना कर कहें मैं आपकी शरण में हूं
इस नववर्ष के अवसर पर आंखें मूंद कर अपनी चुनौतियां भगवान को बताएं।
इस नव वर्ष के अवसर पर अपने भगवान को यह भी बताएं कि संसार के सभी मूल्यवान में से मूल्यवान सिर्फ वो ही हैं
इस नववर्ष के अवसर पर उनका धन्यवाद भी करें
इस नव वर्ष के अवसर पर भगवान से भगवान के नाम की दीक्षा मांगे
हमारे इस ब्लॉग की तीव्र गति से सफलता के लिए ईश्वर का बारंबार धन्यवाद
Thank you for Watching
इस नववर्ष के अवसर पर हंसी खुशी की ओर से आप सबको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Learn more