Happy mind and body
एक स्वस्थ शरीर में ही रह सकता है स्वस्थ मस्तिष्क
स्वस्थ मस्तिष्क के लिए पानी खूब पियें
फल और सब्जियों का सेवन अधिक से अधिक करें
व्यायाम और प्राणायाम रोज जरूर करें
तले हुए पदार्थों को खाने से बचें
खाना धीरे-धीरे और खूब चबाकर खाएं
चीनी का सेवन कम से कम करें
हर्बल टी का सेवन करें
नींद मस्तिस्क को जितनी जरूरत महसूस हो उतनी नींद जरूर लें
उचित मस्तिस्क में रक्त संचार के लिए मालिश लें
सुबह सुबह थोड़ा गुनगुना पानी लें
अगर रोज संभावना न भी हो तो कभी सुबह-सुबह किसी पार्क में जाकर शांति से प्रकृति के बीच में बैठे
जितना हमारा पेट स्वच्छ रहता है उतना हमारा मस्तिष्क भी हल्का पन और खुशी महसूस होता है
इस तरह शरीर की डिटॉक्स भी हो जाती है
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more