हर आदमी हर हालात में अच्छाई ढूंढे।

खुश रहने का दृढ़ निश्चय करें। 

अपने आत्मविश्वास के पैमाने को समझदारी से तय करें। 

गलत आलोचनाओं से परेशान ना होने की क्षमता विकसित करें। 

छोटी से छोटी चीज में भी खुशी तलाशना शुरू करें। 

हमेशा याद रखें समय कभी एक जैसा नहीं रहता, उतार चढ़ाव तो जीवन का हिस्सा है। 

हर परिस्थिति का भरपूर आनंद ले।

खुद को रचनात्मक कामों में लगाए रखें। 

खुद से कम भाग्यशाली लोगों की आगे बढ़कर मदद करें। 

चिंतित नहीं रहे, अपनी मनोदशा पर काबू रखें। 

खुद को और दूसरों को माफ करने की आदत रखें। 

अधिक से अधिक मस्त, व्यस्त और खुश रहें और हैप्पी भारत मिशन को सफलता दिलाएं। 

Thank you for Watching

और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।