VS

दोस्तों जीतने वाला हमेशा समाधान का हिस्सा होता है,

और हारने वाला हमेशा समस्या का हिस्सा होता है। 

जीतने वाले के पास हमेशा कोई न कोई कार्यक्रम, प्रोग्राम या योजना होती है,

मगर हारने वाले के पास हमेशा कोई न कोई बहाना होता है। 

जीतने वाला कहता है, मैं आपके लिए यह काम कर देता हूं 

और हारने वाला कहता है कि यह मेरा काम नहीं है। 

जीतने वाला कहता है, मैं आपके लिए यह काम कर देता हूं 

और हारने वाला कहता है कि यह मेरा काम नहीं है। 

जीतने वाला इंसान हमेशा अपनी गलतियों को स्वीकार करता हैं ,

 परन्तु हारने वाला व्यक्ति कभी भी  अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करता।  

जीतने वाले की आंखों में कामयाबी के सपने होते हैं, 

और हारने वाले के पास सिर्फ शिकायतें और खोखले योजनाएं होती है। 

जीतने वाला संभावनाओं को देखता है, 

और हारने वाला सिर्फ समस्याओं को देखता है। 

जीतने वाला आने वाले कल को देखता है, 

हारने वाला बीते हुए कल को देखता है। 

जीतने वाला सोच कर बोलता है,

और हारने वाला बोलकर सोचता है। 

जीतने वाला जीतने की योजना बनाता है,  तैयारी करता है और तैयारी ही उसकी जीत का मूल मंत्र है। 

Thank you for Watching

और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।