These easy ways to be happy are told in the Gita
आलोचना खुश रहने वाले लोग किसी की आलोचना नहीं करते
तुलना नहीं/संतुष्ट लोग ही अपने जीवन में खुश रह पाते हैं।
शिकायत नहीं/ जिंदगी में वो सब नहीं पा सकते हैं जिसे पाने की इच्छा करते हैं। खुशमिजाज लोग इस बात को अच्छे से समझते हैं कि शिकायत करना किसी बात का हल नहीं होता है।
अतीत से दूरी/ अतीत में खोए रहने वाले लोग हमेशा उदास रहते हैं। अतीत में हुई घटनाओं को सोचते रहते हैं, लेकिन इससे सिर्फ समय की बर्बादी होती है।
फैसलों की चिंता ना करना/ इस बात की फिक्र ना करें कि जीवन में दिए गए फैसले से क्या होगा हमेशा खुश रहें
गीता में बताया गया क्रोध हमारे अंदर की अज्ञानता मात्र है और कुछ नहीं
गीता में बताया गया लोभ का कोई अंत नहीं
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more