Happy and sad
/ सुख और दुख
यह सुख और दुख मन की अवस्था है जिसमें मन को शांत और सम भाव से रखना जरूर है
सुख और दुख सिक्के के दो पहलू की तरह है जो हमारे जीवन में क्रम अनुसार आते और जाते रहते हैं
यह सुख और दुख आने जाने वाले हैं।
सुख के बाद दुख आना और दुख के बाद सुख का आना निश्चित है
यह सुख और दुख दोनों ही मानव को शिक्षा शक्ति सहजता और सरलता देते हैं
सुख और दुख में समान भाव से रहकर हम अपने धैर्य का परिचय देते हैं
सुख और दुख को जानना सीखना और पहचानना जरूरी है तभी हम स्थाई प्रसन्नता धारण कर रह सकते हैं
इन सुख-दुख को जानने और पहचानने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें पढ़ें लाइक और कमेंट करें।
Click here