Happy
खुशहाल जीवन के लिए हम प्रयत्न कर चिंतन करें
हम यह चेक करें कि हम कितना खुश रहते हैं
हम इस बात को भी चेक करें कि हम जो कर रहे हैं वही करते रहेंगे तो आज से 2 या 5 साल बाद हम कहां होंगे
हम देश के लिए भी थोड़ा-थोड़ा तन मन धन से सहयोग करें
हम अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए किसी गुरु या सलाहकार के सानिध्य में जरूर रहे
खुश रहने के लिए हमेशा अपने काम से प्यार करें
खुश रहने और आतम् विश्वास की वृद्धि के लिए निरंतर सकारात्मक पहलुओं पर गौर करें
अपने खुशहाल जीवन के लिए अपने स्वास्थ्य को सर्वाधिक महत्व दें
खुश रहने के लिए अपने परिवार और मित्रों को भी महत्वपूर्ण माने
अपने किसी ऐसे मित्र का चयन करें जो आपको चार्ज कर सकता हो
खुशहाल विश्व के लिए हमारे मंत्र सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु: निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चिददुख: भाग्भवेत
विस्तृत जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को पढ़ते रहे
Click here