Top 10 rules for a happier family'
परिवार के सदस्यों की बातों का कोई भी सदस्य कभी बुरा ना माने
परिवार का कोई भी सदस्य एक दूसरे पर क्रोध ना करें
परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे के प्रति करुणा और हित की भावना रखें
परिवार के किसी सदस्य में कोई कमी हो तो उसके प्रति ईश्वर से प्रार्थना निरंतर करें कि उसके अंदर से वह कमी दूर हो
कभी परिवार के सदस्य एक दूसरे की निंदा ना करें एक दूसरे के प्रति अच्छे व्यवहार और गुणों की प्रशंसा करें
एक दूसरे से खूब बातचीत करें एक दूसरे को समझाएं एक दूसरे से सलाह लें छोटी-छोटी गलतियों को नजरअंदाज करें
छोटी-छोटी खुशियों को एक दूसरे में बांटने का प्रयास करें
कभी किसी से कोई भूल हो जाए तो वह क्षमा मांग कर अपनी ताकत दिखाए
उत्सव और त्योहार पर एक दूसरे को उपहार देने की आदत रखें