सुबह के पहले घंटे को बहुत कीमती मानकर उसका उपयोग करें।

दिन की अच्छी शुरुआत थोड़ा फल खाकर करें। 

दिनभर की पूर्व योजनाएं बनाए और उसके अनुसार काम करें। 

वर्तमान में जीने का प्रयास करें। 

जीवन को व्यवस्थित रखें चादर से अधिक पैर ना फैलाएं खर्च ना करें  |

जीवन में अपने कुछ सपने सजाएं और उन सपनों को साकार करने के लिए कुछ न कुछ काम रोज करें। 

प्रतिस्पर्धा से बचें और प्रतियोगिता करने का प्रयास करें। 

याद रखिए साहस की आदत भी देती है खुशियां ही खुशियां। 

अपने फैसले पर अडिग रहें। 

अपने पसंदीदा लोगों के साथ समय बिताएं। 

अपने मित्रों से दूरियां न बनने दें। 

बहुत अधिक सोचने की आदत भी खुशियों को गायब करती है। 

अपने समय को बहुत सूझबूझ से खर्च करें। 

अपने समय को बहुत सूझबूझ से खर्च करें। 

Happy Bharat Mission

Thank you for Watching

और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।